Prime Minister Narendra Modi addressed the country on the issue of corona virus. PM Modi said that on this Sunday 22 March from 7 am to 9 pm, all the countrymen have to follow the Janata curfew. Janata curfew means the curfew imposed by the public on their own. Apart from this, PM Modi also said that if possible, every person should call at least 10 people every day and tell them about the curfew as well as measures to prevent the corona virus.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस के मुद्दे पर देश को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि इस रविवार 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक सभी देशवासियों को जनता कर्फ्यू का पालन करना है. जनता कर्फ्यू यानि जनता के लिए, जनता द्वारा खुद पर लगाया गया कर्फ्यू. इसके अलावा पीएम मोदी ने ये भी कहा कि संभव हो तो हर व्यक्ति प्रतिदिन कम से कम 10 लोगों को फोन करके कोरोना वायरस से बचाव के उपायों के साथ ही जनता-कर्फ्यू के बारे में भी बताए.
#PMModi #Coronavirus #Covid-19